Navjot Singh Sidhu को Punjab Congress की कमान मिलना लगभग तय, 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे नियुक्त
Zee News
Punjab: Navjot Singh Sidhu और CM Captain Amarinder Singh के बीच विवाद खत्म होने की ओर बढ़ता दिख रहा है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पार्टी आलाकमान का फैसला उन्हें मंजूर होगा.
चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू को जल्द पंजाब कांग्रेस की कमान दी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कभी भी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है. इसके अलावा सिद्धू का साथ देने के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे. माना जा रहा है कि लंबे समय से चली आ रही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की जंग को काफी हद तक हल कर लिया गया है. शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी. जिसके बाद से पंजाब कांग्रेस में हालात सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है.More Related News