![Navgrah Peedahar Stotra: पौष माह के पहले ही रविवार सभी ग्रह को प्रसन्न करने का उत्तम उपाय, करें ये नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र पाठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/6e90755ee628836dae641f28264676a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Navgrah Peedahar Stotra: पौष माह के पहले ही रविवार सभी ग्रह को प्रसन्न करने का उत्तम उपाय, करें ये नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र पाठ
ABP News
Ravivar Stotra Path: मार्गशीर्ष माह के बाद आज रविवार से पौष माह की शुरुआत हो गई है. कहते हैं पौष माह में सूर्य देव और भगवान विष्णु की अराधना का विशेष महत्व है.
Ravivar Stotra Path: मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) के बाद आज रविवार से पौष माह (Paush Month) की शुरुआत हो गई है. कहते हैं पौष माह (Paush Month) में सूर्य देव (Surya Dev) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की अराधना का विशेष महत्व है. आज पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और रविवार का दिन है. आज का दिन भगवान सूर्य देव की पूजा (Lord Surya Dev Puja) के लिए खास माना जाता है. रविवार के दिन सूर्य देव को जल देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. कहते हैं कि अगर आपकी कुंडली में सूर्य (Week Surya In Kundali) कमजोर स्थिति में है, तो नियमित रूप से स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें.
वहीं, अगर कुछ और ग्रह भी कमजोर हैं या उनकी दशी खराब है, तो उनके दुष्प्रभावों को दूर करने और ग्रहों के दोषों से मुक्ति पाने के लिए नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र (Navgraha Pidahar Stotra) का पाठ सबसे उत्तम उपाय है. इस पाठ करने से ही सूर्य देव समेत 9 ग्रह प्रसन्न होंगे और ग्रहों का दुष्प्रभाव कम होगा और किसी भी कार्य में तरक्की मिलेगी.