Natural Skin Exfoliator: ये 5 नेचुरल एक्सफोलिएटर चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मददगार, चमकदार स्किन को मिलेगा बढ़ावा
NDTV India
How To Exfoliate Skin Naturally: एक्सफोलिएशन मृत त्वचा को हटाने की प्रक्रिया है. यह रूखी और तैलीय दोनों तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है. यहां 5 नेचुरल एक्सफोलिएशन स्क्रब दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप घर पर ही हेल्दी स्किन पा सकते हैं.
Dead Skin Remover Scrub: त्वचा को हेल्दी और साफ रखने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा अपनी मृत त्वचा कोशिकाओं को मोड़ने में उतनी सक्षम नहीं होती, जितनी तब थी जब हम छोटे थे. नतीजतन, पुरानी त्वचा कोशिकाएं ढेर हो जाती हैं और स्किन को ड्राई और सुस्त बना देती हैं. हमारी मृत त्वचा हमेशा पूरी तरह से नहीं उतरती है और हमारी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देती है. एक्सफोलिएशन मृत त्वचा को हटाने की प्रक्रिया है. यह रूखी और तैलीय दोनों तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है. यहां 5 नेचुरल एक्सफोलिएशन स्क्रब दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप घर पर ही हेल्दी स्किन पा सकते हैं.