
Nattu Kaka News: Aishwarya Rai को डांस सिखा चुके हैं नट्टू काका, एक्ट्रेस पैर छूकर लेती थीं आशीर्वाद
ABP News
Nattu Kaka News: घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) काफी सीनियर एक्टर थे लिहाजा उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है
Nattu Kaka taught Dance to Aishwarya Rai: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के पॉपुलर किरदार नट्टू काका (Nattu Kaka) अब इस दुनिया में नहीं हैं. लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद नट्टू काका (Nattu Kaka) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) काफी सीनियर एक्टर थे लिहाजा उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का इंडस्ट्री में क्या ओहदा था. ये इस बात से साबित हो जाता है कि हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) में ऐश्वर्या राय घनश्याम नायक के पैर छूती थीं और आशीर्वाद लेती थीं.
फिल्म में ऐश्वर्या राय को सिखाया था डांसघनश्याम नायक गुजरात से थे और उन्हें गुजराती डांस की भी अच्छी समझ थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय को भवई डांस करना था लिहाजा उसके लिए नट्टू काका यानि घनश्याम नायक ने ही एक्ट्रेस की मदद की थी. उन्होंने ऐश्वर्या राय को शानदार भवई डांस करके दिखाया था. और ऐश्वर्या ने उस डांस को हुबहू कॉपी किया था. वहीं ऐश्वर्या राय ने उन्हें गुरु का दर्जा दिया थ लिहाजा वो सेट पर उनके पैर भी छूती थीं.