
#NationalStatisticsDay2021: भारतीय सांख्यिकी के जनक पीसी महालनोबिस का क्या है योगदान?
BBC
आज प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मदिन है. इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
प्रशांत चंद्र महालनोबिस को भारतीय सांख्यिकी का जनक माना जाता है. उनका जन्म 29 जून, साल 1893 में कलकत्ता (कोलकाता) में हुआ था. 29 जून राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीसी महालनोबिस का सबसे बड़ा योगदान 'महालनोबिस दूरी' को माना जाता है. इस फ़ॉर्मूले की मदद से एक बिंदु और वितरण के बीच की दूरी को मापा जाता है. इस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल व्यापक रूप से क्लस्टर विश्लेषण और वर्गीकरण के क्षेत्र में किया जाता है. व्यापक सामाजिक-आर्थिक आँकड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीसी महालनोबिस ने 1950 में नेशनल सैम्पल सर्वे की स्थापना की थी. उन्होंने देश में सांख्यिकीय गतिविधियों के समन्वय के लिए केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की भी स्थापना की थी.More Related News