![National Youth Commission: चिराग पासवान बोले- राष्ट्रीय युवा आयोग का हो गठन, इसके बिना युवा देश की नींव रखना असंभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/cdb07512559a4def0e4f552587a43609_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
National Youth Commission: चिराग पासवान बोले- राष्ट्रीय युवा आयोग का हो गठन, इसके बिना युवा देश की नींव रखना असंभव
ABP News
चिराग पासवान ने कहा, ' भारत को युवाओं का देश कहा जाता है. आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है.'
पटना: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के असवार पर जमुई सांसद और युवा नेता चिराग पासवान ने देश में युवा आयोग के गठन की मांग उठाई है. चिराग ने लगातार कई ट्वीट कर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा, " हमें जाति और धर्म से उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए. मैं सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुका हूं. जब तक राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन नहीं होता तब तक युवा देश की नींव रखने की कल्पना करना संभव ही नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होगा." युवाओं के रोजगार की समस्या का होगा हलMore Related News