
National Voters Day 2022: 'मतदाता दिवस' पर किन्हें दिया जाता है पुरस्कार, जानें क्या है मकसद और इस साल किन्हें मिलेगा?
ABP News
National Voters Day 2022: चुनावों में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के मामले में सरकारी विभागों में सबसे अच्छा काम करने की श्रेणी में इस साल का पुरस्कार सत्येंद्र प्रकाश और उनके विभाग को दिया गया है.
National Voters Day 2022: हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश के चुनावों में अहम भूमिका निभाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है. इस साल जिन लोगों को पुरस्कार दिया जा रहा है, उनमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश भी शामिल हैं.
चुनावों में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के मामले में सरकारी विभागों में सबसे अच्छा काम करने की श्रेणी में इस साल का पुरस्कार सत्येंद्र प्रकाश और उनके विभाग को दिया गया है. भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश को ये पुरस्कार 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार और केरल जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में किए गए काम के लिए दिया जा रहा है.