
National Voters Day के मौके पर बोले कानून मंत्री Kiren Rijiju, कहा- मजबूत लोकतंत्र बनाने में चुनाव आयोग का अहम रहा योगदान
ABP News
नेशनल वोटर्स डे (National Voters Day) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने में चुनाव आयोग (Election Commission) का अहम योगदान है.
National Voters Day: आज देश भर में नेशनल वोटर्स डे (National Voters Day) मनाया गया है. नेशनल वोटर्स डे केंद्रीय चुनाव आयोग (Election commission) की स्थापना वाले दिन यानी हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. 25 जनवरी 1950 को केंद्रीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. इसी वजह से साल 2011 से हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे के तौर पर मनाया जा रहा है. दिल्ली (Delhi) में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा इतने बड़े देश में चुनाव करवाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग लगातार इस चुनौती पर खरा उतरता रहा है.
इसी कार्यक्रम में मौजूद कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा की किसी की भर्त्सना करना तो आसान है लेकिन अगर वह कुछ अच्छा काम कर रहा है तो उसके अच्छे काम की तारीफ भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ भी ऐसा ही है. चुनाव आयोग को लेकर लोग टिप्पणियां तो बहुत करते हैं लेकिन चुनाव आयोग द्वारा की जा रही मेहनत पर उनको उस तरह की सरहाना नहीं मिलती.