
National Statistics Day 2021: आज याद किए जा रहे पीसी महालनोबिस, जानिए क्या है इस दिन का महत्व और इतिहास
ABP News
आज स्वर्गीय प्रो. पीसी महालनोबिस की जयंती पर नेशनल स्टैटिक्स डे मनाया जा रहा है. इस साल कोरोना महामारी की वजह से कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा. ड. जीपी सामंत सहित कई अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हर साल केंद्र सरकार नेशनल स्टैटिक्स डे मनाती है, ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में स्टैटिक्स के उपयोग को लोकप्रिय बनाया जा सके. जनता को इस बात के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके कि स्टैटिक्स नीतियों को तैयार करने में कैसे मदद करती है. इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. नेशनल स्टैटिक्स डे 29 जून को स्वर्गीय प्रो. पीसी महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है. पी सी महालनोबिस बंगाली साइंटिस्ट और अप्लाइड स्टैटिस्टीशन थे, जिनका जन्म 29 जून 1893 को हुआ था. उन्हें पॉप्युलेशन स्टडीज की सांख्यिकी माप महालनोबिस डिस्टेंस देने के लिए जाना जाता है. साथ ही वह स्वतंत्र भारत के पहले योजना आयोग के सदस्य भी थे. महालनोबिस ने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट की नींव रखी और बड़े पैमाने पर सैंपल सर्वे को तैयार करने में भी योगदान दिया. उनके इस योगदान के चलते उन्हें भारत में मॉडर्न स्टैटिस्टिक्स का पिता माना जाता है.More Related News