
National Sports Awards 2021: नीरज चोपड़ा, सुनील छेत्री और मिताली राज समेत 12 खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 35 एथलीटों को मिला अर्जुन पुरस्कार
ABP News
Khel Ratna and Arjuna Awards 2021: इस समारोह में टोक्यो ओलंपिक में 41 साल कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.
Sports Awards 2021: राष्ट्रपति भवन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और महिला क्रिकेटर मिताली राज सहित 9 अन्य खिलाड़ियों को शनिवार को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में 35 एथलीट्स को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा और पैरालंपिक हीरो को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कई मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया. इस साल पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में नाम दिए गए थे, जिन पर इस महीने की शुरुआत में (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति मुकुंदकम शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने फैसला लिया था.
इन 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न पुरस्कारनीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनी लेखारा (पैरा-शूटिंग), अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स), प्रमोद भगत ( पैरा-बैडमिंटन), कृष्णा नगर (पैरा-बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा-शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल) और मनप्रीत सिंह (हॉकी). टोक्यो 2020 पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए, क्योंकि ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि उनकी मां का शुक्रवार को निधन हो गया. इसलिए वह इस समारोह में नहीं पहुंच सके.