
National Film Awards: सुपरस्टार रजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, कंगना रनौत को मणिकर्णिका के लिए दिया गया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
ABP News
National Film Awards: दादा साहेब फाल्के अवार्ड लेने के बाद रजनीकांत ने अवॉर्ड अपने कुछ करीबी लोगों के साथ ही ट्रांसपोर्ट बस ड्राइवर को भी समर्पित किया
National Film Awards: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में पांच दशकों से उनके शानदार योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. तो अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड दिया गया.
दादा साहेब फाल्के अवार्ड लेने के बाद रजनीकांत ने अवॉर्ड अपने कुछ करीबी लोगों के साथ ही ट्रांसपोर्ट बस ड्राइवर को भी समर्पित किया जिसके कहने के बाद रजनीकांत ने सिनेमा की तरफ रुख़ किया था. रजनीकांत ने कहा कि मैं प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश हूं इसके लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूँ. इस अवॉर्ड को अपने मेंटर और गुरु के बालाचंदर को समर्पित करता हूं. उनके साथ ही भाई सत्यनारायण गायकवाड जो मेरे पिता जैसे ही रहे और जिन्होंने मुझे महान वैल्यू और आध्यात्म के साथ बड़ा किया है उनको भी समर्पित करता हूँ. इसके अलावा इस अवार्ड को कर्नाटक में मेरे दोस्त राजबहादुर जो उस दौरान बस ट्रांसपोर्ट ड्राइवर थे जब मैं बस कंडक्टर था को भी समर्पित करता हूँ. क्योंकि उन्होंने मेरे एक्टिंग टैलेंट को पहचाना और मुझे सिनेमा ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया था.