![National Family Health Survey-5: यूपी में पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाएं, प्रजनन दर में भी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/6cccf55ec02e6bf7012a412285bfc16a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
National Family Health Survey-5: यूपी में पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाएं, प्रजनन दर में भी गिरावट
ABP News
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 के आंकड़ों के अनुसार, शहरी लिंगानुपात 1036 है, जबकि ग्रामीण 961 है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक प्रजनन दर गिरकर 2.7 के मुकाबले 2.4 पर आ गई है.
National Family Health Survey-5: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 में उत्तर प्रदेश के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है. दरअसल, प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार हुआ है. लिंगानुपात 2020-21 में बढ़कर 1017 हो गया है. इसका मतलब है कि प्रति 1,000 पुरुषों पर अब 1017 महिलाएं हैं. इससे पहले वर्ष 2015-16 में लिंगानुपात 995 था.
यूपी में प्रजनन दर में आई गिरावट
More Related News