
National Employment Policy पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- सरकार किसी की भी हो, लागू करने पर कर देंगे मजबूर
ABP News
Delhi Minister Gopal Rai On National Employment Policy: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर कहा कि इसकी मांग अलग-अलग संगठन कर रहे हैं.
Delhi Minister Gopal Rai On National Employment Policy: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय रोजगार नीति (National Employment Policy) को लेकर कहा कि इसकी मांग अलग-अलग संगठन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक जनता के रोजगार की गारंटी नहीं होती, तब तक देश का विकास नहीं होगा.
उन्होंने कहा, "केंद्र में अलग-अलग सरकारें रहीं, मगर आज भी राष्ट्रीय रोजगार नीति (National Employment Policy) नहीं बन पाई. देश की आधी आबादी, मजदूर युवा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ठेके पर काम कर रहे हैं, जहां काम आज है, कल नहीं है."
More Related News