
National Doctor's Day 2021: दवा के पर्चे पर लिखे होते हैं ये 42 कोड, जानें डॉक्टरी भाषा के कुछ राज
Zee News
Code on Medical Prescription: दवा के पर्चे पर लिखे इन 42 कोड का मतलब जानें, अब आप भी डिकोड कर पाएंगे डॉक्टर की भाषा...
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2021: डॉक्टर जब प्रिस्क्रिप्शन (Prescription) पर दवाओं के बारे में लिखता है, तो उसके साथ कुछ कोड भी लिखता है. जिसे देखकर Chemist (दवा बेचने वाला) आपको दिन, समय और खुराक के हिसाब से दवाइयां दे देता है. लेकिन क्या आप नहीं जानना चाहते कि दवा के पर्चे पर लिखे ये रहस्यमय कोड क्या हैं और इनका मतलब क्या है? तो यहां हम आपको दवा के पर्चे पर लिखे जाने वाले 42 कोड के बारे में बता रहे हैं. अगली बार डॉक्टर की बातें आप खुद भी समझ जाएंगे. दवा के पर्चे पर लिखे 42 कोड (Doctor's Code on Prescription) डॉक्टर आपकी समस्या के हिसाब से दवा के पर्चे (Prescription) पर दवाइयों के नाम के साथ निम्न जरूरी कोड भी लिखता है. जो कि दवा की खुराक लेने का तरीका, समय और दिन के बारे में बताते हैं. यह जानकारी डॉ. प्रणाली पाटिल (Pharm.D) ने दी है.More Related News