
National Dengue Day 2021:: जानिए लक्षण, संकेत और कारण, मच्छर जनित बीमारी की कैसे करें रोकथाम
ABP News
Dengue: डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. बीमारी की रोकथाम का सबसे अच्छा तरीका संक्रमित मच्छरों के काटने से बचना है. लक्षणों में अचानक से तेज बुखार, गंभीर सिर दर्द, आंख के पिछले हिस्से में दर्द, गंभीर जोड़, हड्डी और मांसपेशी में दर्द, थकान, जी मिचलाना, स्किन पर रैशेज का होना शामिल है.
National Dengue Day 2021: बारिश चिलचिलाती गर्मी से राहत जरूर लाती है, लेकिन साथ में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया, वायरल श्वसन रोग की शक्ल में कुछ बीमारियां भी लाती है. डेंगू का बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. दिल्ली समेत कई जगहों पर हर साल डेंगू से संबंधित मामले उजागर होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बीमारी और उसको रोकने के तरीके के बारे में जानें. लक्षण लक्षणों में अचानक से तेज बुखार, गंभीर सिर दर्द, आंख के पिछले हिस्से में दर्द, गंभीर जोड़, हड्डी और मांसपेशी में दर्द, थकान, जी मिचलाना, स्किन पर रैशेज का होना शामिल है. ये आम तौर से संक्रमण के बाद 4-6 दिनों में शुरू होते हैं और 10 दिनों तक रह सकते हैं. लक्षण कभी-कभी हल्के होते हैं और गलती से फ्लू या अन्य वारयल संक्रमण के लक्षण समझ लिए जाते हैं. लेकिन समय पर इलाज नहीं कराने से गंभीर समस्या विकसित हो सकती है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों की तरह दूसरे या बाद में डेंगू संक्रमण डेंगू हॅमरेजिक बुखार के लिए ज्यादा खतरा समझे जाते हैं.More Related News