
National Crush Rashmika Mandanna की फेवरेट IPL टीम कौन सी है? एक्ट्रेस ने इशारो-इशारों में दिया जवाब
Zee News
साउथ इंडिया की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को गूगल ने साल 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया फीमेल (National Crush Of India 2020 Female) घोषित किया था. 25 साल की इस एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम कौन सी है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह जोरों पर है. हालांकि फिल्मी सितारे भी इस टूर्नामेंट को लेकर उतने ही बेकरार रहते हैं जितने कि आम दर्शक. साउथ इंडिया की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी एक ऐसी टीम की फैन है जिसके करोड़ो चाहने वाले हैं. A fan asked about her favorite team in ☺ She replied : " EE sala cup namde" Rashmika Mandanna said that her favourite IPL team is RCB (via~Insta live) Rashmika Mandanna says her favorite team is Rcb mam, We as your fans want to see you in RCB Jersey, Mam plz plzAs in the live stream yesterday u said that your fav team is RCBMam plz keep our humble request, love you Rashmika mandanna said that her fav IPL team is RCB. 25 साल की रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं. रश्मिका ने कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. रश्मिका ने 2018 में फिल्म Chalo से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था. 'सुल्तान' उनकी पहली तमिल फिल्म है. अब तक रश्मिका की 10 से ज्यादा फिल्में ही रिलीज हुई हैं. रश्मिका ने फिल्मों की कामयाबी और टैलेंट के बलबूते लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. — Pratik (@Pratik21144947) RCB fans right now : — Ranjit Singh Bhagat (@ranjitsbhagat) — Sujit Kumar Sarkar (@sujit004) Le RCB team players :More Related News