
National Coffee Milkshake Day 2021: जानिए इसका इतिहास और खास ड्रिंक को बनाने का तरीका
ABP News
National Coffee Milkshake Day 2021: मिल्कशेक में अनगिनत प्रयोग किए गए हैं. 1900 तक मिल्कशेक बिना अल्कोहल के बेचे जाते थे. 26 जुलाई को कॉफी मिल्कशेक डे मनाया जाता है. आप भी उसका मजा ले सकते हैं.
National Coffee Milkshake Day 2021: क्या कभी आपने आधुनिक कैलेंडर में इस दिवस की मौजूदगी के बारे में सुना है? हो सकता है ज्यादातर लोगों ने इस बारे में कभी नहीं सुना हो. अगर आपका जवाब भी हां में है, तो हम आपको कुछ नया बताने जा रहे हैं. सबसे पहले, अमेरिका में इस अवसर की शुरुआत हुई थी. तब से ये हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने लगा. हालांकि, इसकी शुरुआत किसने की, इसकी सटीक जानकारी नहीं बताई जा सकती. इतिहासकारों के दृष्टिकोण से कहा जाता है कि शुरू में इसके पीछे मार्केटिंग की रणनीति थी, जो बाद में अप्रत्याशित रूप से सफल हो गई. कॉफी मिल्कशेक डे का इतिहासMore Related News