NAT 2021 एडमिट कार्ड nat.nta.ac.in पर जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
The Quint
NAT 2021 Admit Cards: एनटीए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देने की प्रक्रिया के बारे में व्यक्तिगत रूप से उनके पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल द्वारा सूचित करेगा. नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NAT) 2021 ऑनलाइन मोड में 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
NAT 2021 admit cards: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NAT) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NAT) 2021 ऑनलाइन मोड में 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.ADVERTISEMENTजिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र nat.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. वे अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने एनएटी प्रवेश पत्र 2021 को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा और उन्हे पालन करने होंगे. उम्मीदवारों को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे. एनटीए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देने की प्रक्रिया के बारे में व्यक्तिगत रूप से उनके पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल द्वारा सूचित करेगा.ADVERTISEMENTNAT 2021 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोडउम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाना होगाहोमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, 'NAT 2021 एडमिट कार्ड'अपना आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड दर्ज करेंआपका NAT 2021 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगाभविष्य में उपयोग के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट करेंउम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह प्रवेश पत्र परीक्षा के दिन के लिए एक अनिवार्य और महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसमें समय, आवेदन संख्या / रोल नंबर आदि जैसे महत्वपूर्ण विवरण होंगे.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या या विसंगति होने पर, आप NTA हेल्प डेस्क से 011-4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या NTA को nat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. किसी भी तकनीकी पूछताछ के लिए वे 6364436664, 7829207426, 6364426664 या 7829207346 पर कॉल कर सकते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 21 Oct 2021, 10:51 AM IST...