
Nasik: आदित्य ठाकरे ने नासिक के इस गांव में किया लोहे के पुल का उद्घाटन, जान पर खेलकर नाला पार करते थे गांववाले
ABP News
आदित्य ठाकरे ने न सिर्फ पुल का उद्घाटन किया बल्कि वहां के लोगों से बात भी की और उन्हें अन्य कई सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त भी किया.
Nasik News: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज नासिक के शेंद्रीपाड़ा में एक पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने न सिर्फ लोहे के पुल का उद्घाटन किया बल्कि वहां के लोगों से बात भी की और उन्हें अन्य कई सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त भी किया.
इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा, ''मैंने इस जगह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी थी. तस्वीरें देखने के बाद मैंने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का निदान करने के लिए कहा. हमने अभी यहां एक ब्रिज का निर्माण किया है. आने वाली तीन महीनों में हम यहां नल के द्वारा पानी की सुविधा भी मुहैया करवाएंगे. हमरा पूरा ध्यान समस्याओं को सुलझाने की ओर है.''
More Related News