
Nasal vaccine: नाक से दिए जाने वाले Bharat Biotech के कोविड टीके को दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी
NDTV India
भारत बायोटेक के नाक से दिये जा सकने वाले कोविड-19 के पहले टीके को दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गयी है.
भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गयी है. जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. डीबीटी ने कहा कि 18 साल से 60 साल के आयुवर्ग के समूह में पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है. उसने कहा, ‘‘भारत बायोटेक का नाक से दिया जाने वाला (इन्ट्रानेजल) टीका पहला नेजल टीका है जिसे दूसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गयी है.''More Related News