![NASA ने मंगल ग्रह पर Ingenuity हेलीकॉप्टर जैसी आवाज रिकॉर्ड की, जारी किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/de2c1997486ca6a3f922be5adea853aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
NASA ने मंगल ग्रह पर Ingenuity हेलीकॉप्टर जैसी आवाज रिकॉर्ड की, जारी किया वीडियो
ABP News
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर Ingenuity हेलिकॉप्टर की आवाज को रिकॉर्ड किया गया है. यह आवाज मच्छर के भिनभिनाने जैसी आवाज लगती है. नासा ने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है.
वाशिंगटनः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहले मंगल ग्रह की आश्चर्यजनक तस्वीरें जारी की थी और अब एक वीडियो जारी किया है. इसमें नासा ने मंगल ग्रह पर अपने छोटे हेलिकॉप्टर की आवाज शेयर की है. नासा ने कहा है कि यह पहली बार हुआ है जब दूसरे ग्रह पर एक स्पेसक्राफ्ट ने दूसरे सेपरेट स्पेसक्राफ्ट की आवाज को रिकॉर्ड किया है. कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रपल्शन लेबोरेटरी ने शुक्रवार को यह पहला ऑडियो जारी किया. इसमें इंजीन्यूटी (Ingenuity) हेलिकॉप्टर की आवाज को रिकॉर्ड किया गया है. यह आवाज मच्छर के भिनभिनाने जैसी आवाज लगती है. यह इंजीन्यूटी की पांचवीं टेस्ट उड़ान थी. एक हफ्ते पहले चौथी उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर ब्लेड 2500 आरपीएम से की रफ्तार से घूम रही थी और इसकी आवाज धीमी थी, क्योंकि 1.8 किलो का हेलीकॉप्टर पर्सिवरेंस रोवर के माइक्रोफोन से 80 मीटर से अधिक दूर था.More Related News