Narmada Ke Pathik: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने की अमित शाह की तारीफ, जानिए क्या कहा
ABP News
Narmada Ke Pathik: नर्मदा के पथिक किताब का विमोचन कार्यक्रम भोपाल के विधानसभा सभागार में हुआ. इस पुस्तक में दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता राय और उनके सहयात्रियों के अनुभवों का लेखा जोखा संकलित है.
Narmada Ke Pathik: मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की चार साल पहले हुई नर्मदा यात्रा पर लिखी गई पुस्तक का आज भोपाल में विमोचन हुआ. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने धुर विरोधी अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की. सिंह ने इस यात्रा की याद को साझा करते हुए बताया कि जब उनका काफिला गुजरात पहुंचा तो वहां विधानसभा चुनाव हो रहे थे. अनेक वैचारिक असहमतियों के बावजूद गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को मेरे पास भेजा था ताकि इस धार्मिक यात्रा के दौरान दुर्गम रास्तों में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
नर्मदा के पथिक नामक इस किताब का विमोचन कार्यक्रम भोपाल के विधानसभा सभागार में हुआ. इस पुस्तक में दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता राय और उनके सहयात्रियों के अनुभवों का लेखा जोखा संकलित है. इस पुस्तक में नर्मदा की महिमा से लेकर बदहाली तक का वर्णन है. साथ ही नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों की पीड़ा भी बताई गई है.