Nari Shakti: रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला- प्रयोग नहीं अब वायुसेना में परमानेंट होंगी महिला फाइटर पायलट
ABP News
Women Fighter Pilots: बता दें कि अभी तक वायुसेना में महिलाओं को 'प्रयोग' के तौर पर फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया जा रहा था. लेकिन अब ये परमानेंट स्कीम में तब्दील कर दिया गया है.
Women Fighter Pilots: रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना में महिला फाइटर पायलट को शामिल करने की योजना को परमानेंट स्कीम में तब्दील कर दिया है. अभी तक वायुसेना में महिलाओं को 'प्रयोग' के तौर पर फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया जा रहा था. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी.
राजनाथ सिंह ने कहा, "रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना में महिला फाइटर पायलटों को शामिल करने की प्रायोगिक योजना को स्थायी योजना में बदलने का निर्णय लिया है." राजनाथ सिंह के मुताबिक, "यह भारत की 'नारी शक्ति' की क्षमता और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है."