![Naresh Uttam in Raebareli: सीएम योगी के बयान पर किया सवाल तो मीडिया कर्मियों पर भड़के नरेश उत्तम, पढ़ें, पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/67a2058fc5f461b0d26ff723ce60ead8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Naresh Uttam in Raebareli: सीएम योगी के बयान पर किया सवाल तो मीडिया कर्मियों पर भड़के नरेश उत्तम, पढ़ें, पूरा मामला
ABP News
SP Leader Naresh Uttam: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम आज रायबरेली में किसान नौजवान पटेल यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी के बयान से जुड़ा एक सवाल पूछे जाने पर भड़क उठे.
Naresh Uttam in Raebareli: किसान नौजवान पटेल यात्रा पर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam) सभी सवालों का एक ही रटा रटाया जवाब दिया कि, किसानों व नौजवानों के साथ दुर्व्यवहार, कुटीर उद्योगों की दुर्दशा को देखते हुए यह यात्रा निकाली गई है. योगी (CM Yogi Adityanath) के बयान तालिबानी समर्थकों को ही सपा अपना चेहरा बनाती है, के सवाल पर पहले तो टालमटोल कर वही घिसा पिटा जवाब दिया. दोबारा प्रश्न करने पर नरेश उत्तम पत्रकारों पर ही भड़क गए. सभी सवालों के जवाब में नरेश उत्तम ने यात्रा का ही वर्णन किया. नरेश उत्तम शहर के एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे.
बीजेपी सरकार पर हमला