![Narendra Giri News Live Updates: आरोपी संदीप तिवारी गिरफ्तार, आद्या तिवारी और आनंद गिरी के साथ कोर्ट में पेश करेगी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/57a13a9312f24ddb64cfa0eeae70a842_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Narendra Giri News Live Updates: आरोपी संदीप तिवारी गिरफ्तार, आद्या तिवारी और आनंद गिरी के साथ कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
ABP News
महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके बाद उन्हें भू समाधि दी जाएगी.
Narendra Giri Postmortem: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 5 डॉक्टरों की टीम उनका पोस्टमार्टम कर रही है. एमएलएन मेडिकल कॉलेज के दो, जिला अस्पताल के दो और सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर शव का पोस्टमार्टम कर रहे हैं. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी होगी. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद भू समाधि की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.
चारों गनर से पूछताछ जारीउधर, नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी महंत की सुरक्षा में तैनात चारों गनरों से गहन पूछताछ कर रही है. चारों गनर को को हिरासत में रखे जाने की भी चर्चा है. गनर अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और विवेक मिश्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है. खबर के मुताबिक, चारों गनर को सस्पेंड किए जाने की भी सिफारिश की गई है. दरअसल, पूरे मामले में चारों सरकारी गनर की लापरवाही सामने आई है. चारों गनर को आज निलंबित किया जा सकता है. शिष्य आनंद गिरि ने गनर अजय सिंह के खिलाफ बयान भी दिए हैं.