
Narendra Giri News: प्रयागराज में षोडशी संस्कार का कार्यक्रम जारी, बाघंबरी मठ पहुंचे कई साधु-संत
ABP News
Prayagraj News: प्रयागराज के बाघबंरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि का षोडशी कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश से कई साधु-संत जुटे हैं.
Shodashi Rites in Prayagraj: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का षोडशी संस्कार प्रयागराज में किया जा रहा है. बाघंबरी मठ (Baghambari Math) में आस्था और श्रद्धा के साथ षोडशी संस्कार पूरा किया जा रहा है. षोडशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से तमाम संत-महात्मा बाघंबरी मठ में जुटे हुए हैं. इस खास मौके पर महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के तौर पर उनके शिष्य बलबीर गिरि की चादर पोशी भी होगी.
उधर, महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी से पहले ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को लेकर अखाड़ों के बीच महाभारत छिड़ गई है. पहले वैष्णव अखाड़ों ने इस पद पर अपना दावा किया तो अब संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े जूना ने अध्यक्ष पद खुद को दिए जाने की मांग जोर-शोर से उठा दी है.