Narendra Giri Maharaj Death Case: अनपढ़ वाले दावों को महंत नरेंद्र गिरि के मामा ने किया खारिज, कहा- वे बैंक में कलर्क की नौकरी कर चुके थे
ABP News
Narendra Giri Maharaj Death Case: महंत नरेंद्र गिरि के मामा प्रोफेसर महेश सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि नरेंद्र गिरि संन्यास लेने से पहले बैंक में कलर्क की नौकरी करते थे.
Narendra Giri Maharaj Death Case: कई साधु-संतों ने महंत नरेंद्र गिरि को अनपढ़ करार देते हुए दावा किया था कि वह दस्तखत भी ठीक से नहीं कर पाते थे. इस पर महंत नरेंद्र गिरि के मामा प्रोफेसर महेश सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने इस दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महंत नरेंद्र गिरि अनपढ़ नहीं थे. उनके मामा ने बताया कि नरेंद्र गिरि न सिर्फ पढ़े लिखे थे बल्कि उन्होंने बैंक में नौकरी भी की थी. बैंक ऑफ बड़ौदा में वो कलर्क के पद पर सेवा दे चुके थे.
उनके मामा महेश सिंह ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि ने 1978 में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल यानी दसवीं की परीक्षा पास की थी. 1980 में वह इंटरमीडिएट यानी बारहवीं की पढ़ाई कर रहे थे. यह पढाई उन्होंने प्रयागराज के हंडिया इलाके के आमीपुर गिर्दकोट स्थित सरयू प्रसाद सिंह इंटर कालेज से की थी. इंटर की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें बैंक में क्लर्क की नौकरी मिल गई थी. जौनपुर जिले की मड़ियाहूं ब्रांच में वे नौकरी करते थे.