Narendra Giri Death News: शिष्य, पुजारी, गनर और नेता, नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े ये 7 किरदार
ABP News
Mahant Narendra Giri death: महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच अभी चल रही है. जांच में 7 ऐसे किरदार सामने आए हैं जिनकी कड़ियां नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी हैं.
Narendra Giri Death Case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है. नरेंद्र गिरि की मौत के बाद नए-नए खुलासे तो रहे हैं, लेकिन मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है. पुलिस की जांच में 7 ऐसे किरदार सामने आए हैं जिनकी कड़ियां नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी हैं. इन्हीं कड़ियों को जोड़कर पुलिस महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. ये वो चेहरे हैं, जिनमें से कुछ के नाम नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में हैं, लेकिन बाकी चेहरे भी सुर्खियों में हैं. इस रिपोर्ट में इन सभी चेहरों के बारे में आपको बताएंगे.
इस रहस्य से पहला नाम जुड़ता है आनंद गिरि का. नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को कुछ वक्त पहले तक उनका उत्तराधिकारी माना जाता था, लेकिन सुसाइड नोट सामने आने के बाद नरेंद्र गिरी और आनंद गिरी के रिश्तों का वो सच सामने आया है, जो जांच में अहम साबित हो सकता है. नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में मौत के लिए आनंद गिरि को जिम्मेदार ठहराया गया है. उन्होंने आनंद गिरि पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. एफआईआर में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है, एफआईआर में सिर्फ आनंद गिरि का नाम है और उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है.