
Narcolepsy: नींद को कंट्रोल कर पाना हो रहा है मुश्किल ? नार्कोलेप्सी के हो सकते हैं लक्षण, जानिए कारण और उपाय
NDTV India
नींद नहीं आने की समस्या तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन बार-बार नींद आना भी एक गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करता है, जिसे नार्कोलेप्सी कहा जाता है.
आजकल नींद नहीं आने की समस्या तो बेहद आम है. और लोग इस समस्या से निपटने के लिए क्या कुछ नहीं करते, कभी डाक्टर से सलाह लेते हैं तो कभी खुद ही तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन अगर ऐसा हो कि आप काम कर रहे हो और अचानक आपको तेज नींद आ जाए, या फिर आप हर वक्त थकान महसूस करें और कब, कहां, कैसे सो जाए इसका पता भी आपको न चलें. जी हां, नींद नहीं आने की समस्या तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन बार-बार नींद आना भी एक गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करता है, जिसे नार्कोलेप्सी कहा जाता है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अपने नींद के ऊपर से कंट्रोल खो देता है और कभी भी कहीं भी उसे नींद आ सकती है. तो आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में.More Related News