
Narco Terrorism: अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद भारत में नार्को टेररिज्म शुरू, पांच अफगान आतंकियों के घुसने का अलर्ट जारी
ABP News
Narco Terrorism in India: खुफिया एजेंसियों ने तालिबान का शासन कायम होने के बाद पहली बार अलर्ट जारी कर 5 अफगान आतंकवादियों के भारत में घुसने की खबर दी है.
Narco Terrorism in India: अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद भारत में नार्को टेररिज्म शुरू हो गया. जहां एक तरफ गुजरात पोर्ट से मादक पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ है, वहीं दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों ने 5 अफगान आतंकवादियों के भारत में घुसने का अलर्ट जारी किया है. इनके निशाने पर बड़े मिलिट्री कैंप और सरकारी संस्थान है. इन आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराकर वापस लौटते पाकिस्तानी से भारतीय सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार पूरी तरह से काबिज भी नहीं हुई है कि भारत में नार्को टेररिज्म का असर दिखाई देने लगा है.
खुफिया एजेंसियों ने तालिबान का शासन कायम होने के बाद पहली बार अलर्ट जारी कर 5 अफगान आतंकवादियों के भारत में घुसने की खबर दी है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर के अगनूर पोस्ट सीमा पर मौजूद बाड़ को काटकर भारत में घुसपैठ कराई गई. रिपोर्ट के मुताबिक इन अफगानी आतंकवादियों को पाकिस्तान का एक प्रशिक्षित आईएसआई कमांडर अपनी निगरानी में 18 सितंबर को यानी पिछले सप्ताह घुसपैठ कराने लाया था. खुफिया रिपोर्ट में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक इन आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के बाद जब इनका पाकिस्तानी गाइड वापस लौटने लगा तो भारतीय सुरक्षाबलों को इसका पता चल गया और दोनों तरफ से हुई फायरिंग में भारतीय सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया जबकि पाकिस्तानी अपनी सीमा में भाग गया.