
Narayan Rane In Controversy: 'उद्धव ठाकरे को थप्पड़' वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले- नारायण राणे की इस टिप्पणी का समर्थन नहीं लेकिन...
ABP News
Narayan Rane In Controversy: मुंबई में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि यह एक राज्य प्रयाजोत हिंसा है. यह पुलिस ‘जिवी’ सरकार है.
Narayan Rane In Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के आपत्तिजनक बयान से बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने खुद को किनारा किया है. फडणवीस ने पूरे मामले पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारायण राणे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन, मैं व्यक्तिगत तौर पर और पार्टी उनके साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि शर्जिल उस्मानी ने भारत माता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया लेकिन उसके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई, लेकिन राज्य सरकार ने नारायण राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मुंबई में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प पर फडणवीस ने कहा कि यह एक राज्य प्रयाजोत हिंसा है. यह पुलिस ‘जिवी’ सरकार है. उन्होंने कहा कि इसका हिन्दी में एक कहावत है- “सईयां भए कोतवाल तो डर काहे का.”More Related News