
Narayan Rane Gets Bail: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मिली जमानत, सीएम ठाकरे को ‘थप्पड़ मारने’ वाले बयान पर हुई थी गिरफ्तारी
ABP News
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार दिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सीएम उद्धव ठाकरे की उनकी टिप्पणी के खिलाफ शिवसेना ने भारी विरोध प्रदर्शन किया.
Narayan Rane Gets Bail: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मिली जमानत मिल गई है. इससे पहले मंगलवार को दिन में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़ मारने’ वाले बयान के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में विवादित टिप्पणी की वजह से राजनीतिक घमासान शुरू होने और राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद राणे को रायगढ़ जिले के महाड ले जाया गया जहां उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.More Related News