
Narayan Rane Arrested: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर BJP का उद्धव सरकार पर निशाना, जेपी नड्डा बोले- न डरेंगे, न दबेंगे
ABP News
Narayan Rane Arrested: जेपी नड्डा ने नारायण राणे की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है.
Narayan Rane Arrested: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान को लेकर नासिक पुलिस ने आज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी जिले से गिरफ्तार कर लिया. राणे जन आशीर्वाद यात्रा पर थे. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद राणे को संगमेश्वर थाना ले जाया गया. अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस के इस कदम को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ''महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे. बीजेपी को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है. हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी.''More Related News