Narada Sting Case: ममता के मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद CBI ऑफिस के बाहर हंगामा, धनखड़ बोले- मूकदर्शक बनी पुलिस, चिंताजनक स्थिति
ABP News
सीबीआई ऑफिस के बाहर भारी हंगामे को देखते हुए राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा- चिंताजनक स्थिति. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि संवैधानिक मानदंडों और कानून के शासन का पालन करें. उन्होंने कहा- कोलकाता पुलिस और बंगाल के गृह मंत्रालय को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए.
पश्चिम बंगाल में नारदा स्टिंग मामले में सोमवार को राज्य की सत्ताधारी ममता सरकार के दो मंत्रियों और एक विधायक की गिरफ्तार के बाद सियासत एक बार फिर से चरम पर है. सीबीआई ने राज्य के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी के साथ विधायक मदन मित्रा और टीएमसी के पूर्व विधायक शोभन चर्टी को गिरफ्तार किया है. इधर, टीएमसी सरकार के इन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से कोलकाता सीबीआई ऑफिस के बाहर हंगामा हुआ उसको लेकर राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है. धनखड़ बोले चिंताजनक स्थितिMore Related News