
Narada Case Hearing: CBI ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली
ABP News
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मामलों के तथ्यों पर कोई आदेश नहीं देना चाहते हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट में पांच सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. सभी पक्ष वहीं पर अपनी बातें रखें.
सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ले ली. हाईकोर्ट ने नारदा स्टिंग केस में टीएमसी के तीन नेताओं सहित चार नेताओं को नजरबंद (हाउस अरेस्ट) रखने की अनुमति दी थी. जिसके बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह टिप्पणी की गई थी कि यह बेहतर होगा अगर सीबीआई टीएमसी के चार नेताओं को घर में नजरबंदी का अपील वापस ले लेती, क्योंकि यह केस कोलकाता हाईकोर्ट के पांच सदस्यीय बेंच में लंबित है.More Related News