Narad Jayanti 2021: नारद जयंती आज, जानें नारद जी कैसे बने ब्रह्मा जी के मानस पुत्र? ये है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
ABP News
Narad Jayanti 2021: देवर्षि नारद को ब्रहामंड का पहला पत्रकार माना जाता है. ये तीनों लोको का संदेश पहुंचाया करते हैं. इन्हें ब्रह्मा जी का मानस पुत्र कहा जाता है. आइये जानें कथा, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और आज के दिन का महत्त्व.
Narad Jayanti 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार, देवर्षि नारद मुनि की जयंती ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 27 मई को है. इस लिए नारद मुनि की जयंती आज देश के हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के बीच मनाई जा रही है. इन्हें ब्रह्माण्ड का पहला पत्रकार माना जाता है. नारद मुनि नारायण के भक्त हैं. इन्हें भगवान विष्णु का अवतार कहा गया है. ये तीनों लोकों के संदेशवाहक हैं. नारद जी के एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में भी वाद्य यंत्र है. वो पूरा दिन नारायण- नारयण का जाप करते थे. इन्हें ब्रह्मा जी का मानस पुत्र कहा गया है. आइये जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा. नारद जयंती का शुभ मुहूर्तMore Related News