
Nana Patekar का Ayesha Jhulka से साथ रह चुका है अफेयर, इस वजह से एक्ट्रेस ने छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री
ABP News
मनीषा के साथ सीरियस अफेयर में रहने के बावजूद नाना ने उन्हें धोखा दिया. मनीषा ने खुद एक्ट्रेस आयशा जुल्का के साथ नाना को आपत्तिजनक हालत में देखा था.
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से रातों रात पॉपुलर हुई एक्ट्रेस आयशा जुल्का की जिंदगी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. खबरों के मुताबिक आयशा की गिनती 90 के दौर की सुपरहिट अभिनेत्रियों में होती थी. एक्ट्रेस के खाते में कुर्बान, वक्त हमारा है, खिलाड़ी और दलाल आदि कई हिट फिल्में भी हैं. आपको बता दें कि फिल्मी सफर के अलावा आयशा जुल्का की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है.More Related News