Namibia vs Oman T20 World Cup Match Highlights: सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को हराया, इस IPL स्टार ने पलटी बाजी
AajTak
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में डेविड वीसे ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया ने ओमान को हरा दिया है. 3 जून (सोमवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए. जवाब में नामीबिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 109 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया जहां नामीबियाई टीम ने जीत हासिल की. नामीबिया ने सुपर ओवर में 21 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान 10 रन ही बना पाया.
नामीबियाई टीम की जीत के हीरो डेविड वीसे रहे. वीसे ने सुपर ओवर में पहले तो तूफानी बल्लेबाजी की. फिर गेंद से उन्होंने धांसू प्रदर्शन किया. वीसे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पार्ट थे. वीसे ने आईपीएल में अब तक 18 मैच खेलकर 148 रन बनाए हैं और 18 विकेट लिए हैं. वीसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का भी पार्ट रह चुके हैं.
सुपर ओवर में नामीबिया पहली गेंद - बिलाल खान की गेंद पर डेविड वीसे ने चौका लगाया दूसरी गेंद- वीसे ने छक्का लगाया तीसरी गेंद- वीसे ने 2 रन लिए चौथी गेंद- वीसे ने 1 रन बनाया पांचवीं गेंद- इरास्मस ने चौका जड़ा छठी गेंद- इरास्मस ने फिर चौका जड़ा
सुपर ओवर में ओमान पहली गेंद- नसीम खुशी ने वीसे की गेंद पर दो रन लिए दूसरी गेंद- कोई रन नहीं बना तीसरी गेंद- नसीम खुशी बोल्ड चौथी गेंद- आकिब इलियास ने एक रन लिया पांचवीं गेंद- जीशान मकसूद ने एक रन लिया छठी गेंद- आकिब इलियास ने छक्का जड़ा
मुकाबले में ओमान की टीम रूबेन ट्रम्पेलमैन और डेविड वीसे की धांसू गेंदबाजी के चलते बेबस नजर आईं. खालिद कैल, जीशान मकसूद और अयान खान ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए. खालिद ने 39 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें एक छ्क्का और एक चौका शामिल रहा. वहीं मकसूद ने 22 और अयान ने 15 रन बनाए. रूबेन ट्रम्पेलमैन ने चार और विसे ने तीन विकेट लिए.
मेहरान ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.