Name The Star: ये बच्चा बड़ा होकर बन गया है 'डॉक्टर', होता है हर बीमारी का हैरान कर देने वाला इलाज - पहचाना क्या?
ABP News
Guess Who: आप इन्हें ना पहचान पाए हों तो पढ़िए इस रिपोर्ट में इस शानदार एक्टर और कॉमेडियन का नाम.
Guess The Celeb Name : फोटो में दिख रहा ये नटखट सा बच्चा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अपनी शैतानियों और अपने कभी ना भूलने वाले किरदारों के लिए जाने जाता है. इन्होंने कभी महिला बनकर तो कभी डॉक्टर बनकर दर्शकों को गुदगुदाया है. बीच में कपिल से विवाद के चलते ये अपना नया शो भी खोल चुके थे. लेकिन कपिल के शो के आगे इनका ये शो कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. कॉमेडी शोज के अलावा ये बच्चा एक शानदार एक्टर भी है. सलमान खान (Salman Khan) की एक सुपरहिट फिल्म में ये एक्टर अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुके हैं. अगर इतने सारे हिंट्स के बाद भी आप इन्हें ना पहचान पाए हों तो पढ़िए इस रिपोर्ट में इस शानदार एक्टर और कॉमेडियन का नाम.
फोटो में दिख रहा ये नटखट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि आपकी गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का परिचय जब भी किया जाता है तो इन दोनों नामों के बिना कुछ अधूरा सा लगता है. सुनील ग्रोवर का स्टाइल, रोल्स और चार्म दर्शकों के दिलों में छाया हुआ है. लेकिन बीते दिन खबर आई थी कि दिल की बीमारी के चलते मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उन्हें एडमिट करवाया गया था.