![Name The Star: बहन को गोद में लेकर कैमरे की तरफ पोज देने वाली ये मासूम बच्ची आज है बॉलीवुड की सबसे बबली एक्ट्रेस, फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/8708677d01c3e111995281ac5a80f974_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Name The Star: बहन को गोद में लेकर कैमरे की तरफ पोज देने वाली ये मासूम बच्ची आज है बॉलीवुड की सबसे बबली एक्ट्रेस, फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल
ABP News
Guess Who: सोशल मीडिया पर एक बच्ची की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ये बच्ची आज बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेस (Bollywood Actress) में से एक मानी जाती है. क्यूटनेस देख हर कोई अपना दिल हार रहा है.
Bollywood Pupular Actress Childhood Photo: बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) के फैंस उनके बारे में हर बात जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. फिर चाहे वो सेलेब्स की लाइफ स्टाइल (Celebs Lifestyle) हो, फैमली हो, या बचपन की यादें. सबसे ज्यादा तो फैंस सेलेब्स की चाइल्डहुड तस्वीरें (Celebs Childhood Photo) देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती है. अब इसी बीच बॉलीवुड की एक्ट्रेस (Bollywood Actress Photo) की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में नजर आ रही बच्ची जिसने अपनी बहन को गोद में ले रखा है वो आज इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस है.अभी भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको बता देते हैं ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन (Kriti Sanon) हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. कृति सेनन (Kriti Sanon) की सोशल मीडिया पर भी शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिली है. अगर कृति सेनन के दिवानों की तादाद देखी जाए तो वो आज करोड़ों में है. कृति सेनन (Kriti Sanon Childhood Phpto)की जो बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है. इस तस्वीर में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) को गोद में ले रखा है.