![Name The Star: पापा की गोद में दिख रही टूटे दांत वाली क्यूट सी बच्ची आज है बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार, पहचाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/eedfed216d54f801fa321fa1a42a9ccc_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Name The Star: पापा की गोद में दिख रही टूटे दांत वाली क्यूट सी बच्ची आज है बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार, पहचाना?
ABP News
Guess Who: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक क्यूट सी बच्ची की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ये बच्ची आज की डेट में बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस है. क्या आपने पहचाना ?
Bollywood Popular Actress Childhood Photo: बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) के फैंस उनकी रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. फैंस अक्सर ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनके फेवरेट सेलेब्स (Favourite Celebs) ने पढ़ाई कहां से की है, वो बचपन में कैसे दिखा करते थे, कहां रहा करते थे. हमेशा इन सब मुद्दों के जानने के लिए बॉलीवुड लवर्स (Bollywood Lovers) बेताब नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें (Bollywood Celebs Childhood Photos) खूब वायरल हो रही है. जिसे पहचान पाना फैंस के लिए किसी चैलेंज से बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress Photo) की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल हो रही फोटो में जो बच्ची अपने पापा की गोद में नजर आ रही है, वो बॉलीवुड के कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है. वायरल हो रही फोटो में टूटे दांत में बच्ची बेहद ही क्यूट लग रही है. क्या आप पहचान पाए इस बच्ची को. अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) हैं. जी हां रवीना टंडन (Raveena Tandon Photos) ने खुद ही सोशल मीडिया पर पिता को याद करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.