Nalanda Road Accident: हाइवा और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
ABP News
ऑटो अस्थावां की ओर से सवारी लेकर बरबीघा जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बड़ी जोर की आवाज हुई, जिसे सुनकर आस पास बैठे ग्रामीण दौड़कर आए और जख्मियों को अस्पताल भेजा.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना जिले के सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास की है, जहां एनएच-82 पर हाइवा और ऑटो के सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया. वहीं, जख्मियों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इधर, हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची सारे थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और सड़क को जाम से मुक्त कराया.
गलत दिशा से आ रही थी हाइवा