
Nail Care Tips: नाखूनों में मौजूद सफेद दाग को बिल्कुल न लें हल्के, समय रहते इस तरह से करें देखभाल
Zee News
Nail Care Tips: नाखूनों का मूल रंग गुलाबी होता है. ऐसे में इसपर सफेद निशान होना कई गंभीर परेशानियों की ओर संकेत करता है. अगर आपके नाखूनों में भी ये निशान हैं तो तुरंत इनकी केयर करें.
नई दिल्ली: Nail Care Tips: नाखूनों की सुंदरता हमारे हाथ-पैरों की शोभा बढ़ाते हैं. आयुर्वेद में नाखूनों को देखकर ही पता लगाया जाता है कि आप किन बीमारियों के शिकार हुए हैं. ऐसे में समय-समय पर इनका ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है. बता दें कि नाखूनों का मूल रंग गुलाबी होता है. ऐसे में इसपर सफेद निशान होना कई गंभीर परेशानियों की ओर संकेत करता है. अगर आपके नाखून में भी ये निशान हैं तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. चलिए जानतें सफेद नाखून की परेशानियों की ओर ईशारा करता है.
More Related News