Nagaland Violence: मोन जिले में तनाव, एक दर्जन से ज्यादा ने गंवाई जान, जानिए हिंसा के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ
ABP News
Nagaland Tension: सेना ने कहा कि 'घटना और उसके उपरांत हुई (हिंसा) को लेकर गहरा खेद है. घटना में जान गंवाने के कारणों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.'
Violence in Nagaland: म्यांमार सीमा से सटे नागालैंड के मोन जिले में गलत पहचान के कारण हुए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के हाथों 06 मजदूरों की मौत हो गई. घटना के बाद भड़की हिंसा में एक सैनिक शहीद हो गया और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, अभी तक आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों घटनाओं में कुल मौतों का आंकड़ा करीब एक दर्जन है. सेना ने गलत ऑपरेशन पर खेद जताते हुए न्याय का भरोसा दिया है. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने घटना की निंदा करते हुए मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक जताया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम के एक खुफिया सूचना के आधार पर सेना के पैरा-एसएफ कमांडोज, असम राईफल्स और नागालैंड पुलिस ने मोन जिले के तिरु के करीब ओटिंग गांव में एक 'एम्बुश' लगाया था. इस दौरान एक मिनी ट्रक वहां से गुजरा तो सुरक्षाबलों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में छह स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. बाद में सभी की पहचान एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों के रूप में हुई. इस घटना के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया.