![Nagaland Violence: नागालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने असम राइफल्स के कैंप में की तोड़फोड़, तत्काल कार्रवाई की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/a5f227a378389e7e774ed9be05a6b447_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nagaland Violence: नागालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने असम राइफल्स के कैंप में की तोड़फोड़, तत्काल कार्रवाई की मांग की
ABP News
Nagaland Violence: सुरक्षाबलों के अभियान में 11 लोग घायल भी हो गए जबकि एक जवान भी मारा गया. सेना ने आम नागरिकों की मौत पर ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दिए हैं.
Nagaland Violence News: नागालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने रविवार दोपहर असम राइफल्स के कैंप और कोन्याक यूनियन के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में 13 आम नागरिकों की मौत के बाद हालात नाजुक बने हुए हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए 13 लोगों की मौत में शामिल सुरक्षा बलों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की. तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि प्राधिकारियों ने जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. अभी ये पता नहीं चला है कि क्या तोड़फोड़ की इन घटनाओं में कोई हताहत हुआ है. जिला प्राधिकारियों और स्थानीय पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.