
Naga-Samantha Divorce: चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले सामंथा ने तलाक का एलान करते ही उठाया बड़ा कदम
ABP News
साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य और उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी ने शादी के 4 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है और पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है.
साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने शादी के 4 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है. इसके लिए सामंथा और नागा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा रहेगा.
सामंथा ने पोस्ट शेयर करने के बाद कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है. सामंथा की पोस्ट पर अब कोई भी अपना रिएक्शन दे सकेगा. कमेंट सेक्शन बंद करने की वजह इस रिश्ते पर अब और बात ना करना बताया जा रहा है. सामंथा ने अपनी राहें कर ली हैं और अब वह नागा चैतन्य से अपना तलाक पर कोई बात नहीं करना चाहती हैं. इससे पहले सामंथा ने तलाक के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि वह अब इस रिश्ते को और आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं.