![Naga Chaitanya से तलाक के एलान के बाद Samantha ने शेयर की ऐसी तस्वीर, जोरों से हो रही है वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/bc1a61ebd85fc9f1d045d873f8bb2e53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Naga Chaitanya से तलाक के एलान के बाद Samantha ने शेयर की ऐसी तस्वीर, जोरों से हो रही है वायरल
ABP News
Samantha Latest Post: एक्ट्रेस सामंथा ने तलाक का एलान करते ही सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की जे कि काफी तेजी से वायरल हो रही है.
साउथ स्टार सामंथा प्रभु रूथ (Samantha Ruth Prabhu) ने पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने के बाद से अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. सामंथा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और अपने पसंदीदा फैशन लेबल का समर्थन किया. व्हाइट ड्रेस में समांथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए सामंथा ने बालों में गुलाबी और सफेद फूल लगाए हैं.
सामंथा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पुराने गीत, पहाड़ों और चट्टानों पर सर्दियों की हवा की आवाज, खोई और मिली छवियों के गीत, घाटी में उदास प्रतिध्वनि और पुराने प्रेमियों के गीत, पुराने बंगले, सीढ़ियां और गलियों में हवा की आवाज. शुक्रवार, सस्टेनेबल फैशन डे, 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक को देखें."