
Nag Panchami 2021: सीधे नागलोक लेकर जाते हैं ये रास्ते, जानिए कैसे पहुंच सकते हैं वहां तक
Zee News
नागलोक (Naglok) के बारे में कई पौराणिक कथाएं मशहूर हैं. महाभारत समेत कई ग्रंथों में राजाओं, देवताओं के नागलोक में जाने के प्रसंग भी हैं. भारत में कई जगहें ऐसी हैं जहां से सीधे नागलोक के लिए रास्ते जाते हैं.
नई दिल्ली: नाग और नागों की दुनिया जितनी डरावनी लगती है, उतनी ही रोचक भी है. इसीलिए लोग इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को उत्सुक रहते हैं. फिर चाहे बात नाग-नागिन के कहीं नजर आने की हो या फिर नागों के घर यानी कि नागलोक (Naglok) की हो. धर्म-पुराणों में नागलोक का उल्लेख विस्तार से मिलता है. यहां तक कि देश में कई जगहों को लेकर दावा किया जाता है कि वहां से नागलोक में जाने का रास्ता जाता है. इस साल 13 अगस्त को नाग पंचमी (Nag Panchami) है, इस मौके पर जानते हैं कि देश में नागलोक जाने के द्वार (Naglok Dwar) कहां-कहां पर हैं. नागलोक जाने वाले कुछ रास्ते देश में भी हैं और विदेश में भी हैं. आज हम भारत के उन रास्तों के बारे में बात करेंगे जिनके लिए कहा जाता है कि वे सीधे नागलोक को जाते हैं. हालांकि इन रास्तों पर चलना आसान नहीं है क्योंकि कहीं ये रास्ते घने जंगल और दुर्गम रास्तों से होकर जाते हैं तो कहीं यह जमीन की अतल गहराइयों में ले जाते हैं.More Related News