
Nag Panchami 2021: सिर्फ काल सर्प दोष ही नहीं कई तरह से व्यक्ति की जिंदगी पर असर डालते हैं नाग, जानिए वजह
Zee News
नागों का ज्योतिष (Astrology) से गहरा संबंध है. इसके पीछे वजह केवल काल सर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) नहीं है, बल्कि हर ग्रह का संबंध एक-एक नाग देव से है, जिनकी पूजा करने से व्यक्ति को बहुत लाभ होता है.
नई दिल्ली: सावन महीना (Sawan Month) भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-पाठ, भक्ति के लिए सबसे खास माना जाता है. इसी महीने में शिव जी द्वारा गले में धारण किए जाने वाले नाग की पूजा का भी सबसे बड़ा पर्व नाग पंचमी (Nag Panchami) भी मनाया जाता है. सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग देवता (Nag Devta) की पूजा की जाती है, उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है. इस साल नाग पंचमी 13 अगस्त शुक्रवार को है. इस दिन 12 देव नागों का स्मरण करने से बहुत फल मिलता है. धर्म-पुराणों में 12 देव नागों- अनंत, वासुकि, शेष, पद्मनाभ, कंबल, कर्कोटक, अश्वतर, शंखपाल, धृतराष्ट्र, तक्षक, कालिय और पिंगल का उल्लेख किया गया है. व्यक्ति को हर महीने इनमें 12 देव नागों में से एक-एक की पूजा करनी चाहिए, इससे उसकी जिंदगी में पैसा, संतान सुख आदि आता है. साथ ही उसका सांपों से डर भी दूर होता है.More Related News