Nag Panchami 2021: यहां हिन्दू मनाते हैं मजार पर नाग पंचमी का त्योहार, चना दूध चढ़ाकर नाग देवता की करते हैं पूजा
ABP News
Nag Panchami 2021: पीलीभीत में नागपंचमी का त्योहार गंगा-जमुनी तहजीब की जीती जागती मिसाल है. यहां मजार पर पूजा की जाती है.
Nag Panchami 2021: पीलीभीत के पूरनपुर तहसील में स्थित किवला हजरत खाकी शाह बाबा की दरगाह पर हर वर्ष नाग पंचमी के दिन कई गांवों के हिन्दू सनातन धर्म को मानने वाले सैकड़ों लोग मजार पर आकर चना, दूध चढ़ा कर नाग देवता की पूजा अर्चना करते हैं. आपको बता दें कि, ये सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा है, जिसे गांव के लोग मानते चले आ रहे हैं. जिसका किसी मुस्लिम ने भी आज तक इसका कभी विरोध नहीं किया, बल्कि स्वयं भी मजार पर पहुंच कर नाग पंचमी के दिन दुआ कर मन्नत मांगते हैं. मजार पर दूध चढ़ाकर की जाती है पूजा-अर्चनाMore Related News